BREAKING : आज देर शाम तक राजभवन का आ सकता है फैसला! कानूनी और संवैधानिक पहलुओं पर किया जा रहा विचार विमर्श
मैं जम्मू भी जाऊंगा, कश्मीर भी जाऊंगा
आज तक ने गुलाम नबी आजाद के हवाले से कहा कि वे नयी पार्टी बनाने जा रहे हैं आजाद ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति से जम्मू कश्मीर की राजनीति में लौटने के भी संकेत देते हुए. कहा, मैं जम्मू भी जाऊंगा, कश्मीर भी जाऊंगा, कहा कि जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी बनायेंगे. भाजपा में शामिल होने का सवाल पर कहा कि मेरे विरोधी यह बात तीन साल से बता रहे हैं. क्या उन्हें किसी भाजपा नेता का फोन आया? इस पर आजाद ने कहा कि भाजपा के नेता मुझे क्यों फोन करेंगे, हम भाजपा में नहीं हैं. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ghulam-nabi-azad-resigns-from-congress-says-rahul-is-responsible-for-the-destruction-of-congress/">BIGBREAKING : गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा, कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल जिम्मेदार

Leave a Comment