Search

गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर लौटेंगे, अपनी पार्टी बनायेंगे, कांग्रेस से इस्तीफे के बाद की घोषणा, भाजपा में नहीं जा रहे

NewDelhi : कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद कहा कि वे जम्मू कश्मीर लौटेंगे और अपनी पार्टी बनायेंगे. साथ ही श्री आजाद ने भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा, मेरे विरोधी पिछले 3 साल से कह रहे हैं कि मैं भाजपा में जा रहा हूं. यहां तक कि उन्होंने तो मुझे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी बनवा दिया था. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-the-decision-of-raj-bhavan-may-come-by-late-evening-today-legal-and-constitutional-aspects-being-discussed/">BIG

BREAKING : आज देर शाम तक राजभवन का आ सकता है फैसला! कानूनी और संवैधानिक पहलुओं पर किया जा रहा विचार विमर्श

मैं जम्मू भी जाऊंगा, कश्मीर भी जाऊंगा

आज तक ने गुलाम नबी आजाद के हवाले से कहा कि वे नयी पार्टी बनाने जा रहे हैं आजाद ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति से जम्मू कश्मीर की राजनीति में लौटने के भी संकेत देते हुए. कहा, मैं जम्मू भी जाऊंगा, कश्मीर भी जाऊंगा, कहा कि जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी बनायेंगे. भाजपा में शामिल होने का सवाल पर कहा कि मेरे विरोधी यह बात तीन साल से बता रहे हैं. क्या उन्हें किसी भाजपा नेता का फोन आया? इस पर आजाद ने कहा कि भाजपा के नेता मुझे क्यों फोन करेंगे, हम भाजपा में नहीं हैं. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ghulam-nabi-azad-resigns-from-congress-says-rahul-is-responsible-for-the-destruction-of-congress/">BIG

BREAKING : गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा, कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल जिम्मेदार

गांधी परिवार से मेरे अच्छे रिश्ते

गुलाम नबी आजाद ने अपने इस्तीफे में राहुल गांधी पर लगाए आरोपों के सवाल पर कहा कि निजी आधार पर मेरे गांधी परिवार से बहुत अच्छे संबंध हैं और मुझे मेरा बहुत प्यार का और सद्भाव का रिश्ता है. पर यह पर्सनल रिलेशन की बात नहीं है यह तो हम कांग्रेस के डाउनफॉल की बात कर रहे हैं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp