Palamu: पलामू की पुलिस को दो अलग-अलग घटनाओं में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर एक लाख के इनामी भाकपा माओवादी नक्सली गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया है. पिछले कई सालों से फरार चल रहा था. गिरफ्तार नक्सली गुड्डू सिंह इसके पूर्व कई बड़ी घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है. पुलिस इस नक्सली की तलाश पिछले कई सालों से कर रही थी. नौडिहा बाज़ार थाना क्षेत्र से फरार इनामी भाकपा माओवादी गुड्डू सिंह को पुलिस ने गुजरात के कोसम्बा से गिरफ्तार किया गया है. दोनों घटनाओं के बारे में एसपी संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा : नक्सलियों ने बस पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक नक्सली गिरफ्तार
राजू तिर्की गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी राजू तिर्की गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरोह का एक सदस्य पुलिस के गिरफ्त से भागने में सफल रहा. लेकिन पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा के साथ 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह और राजू तिर्की गिरोह के लिए काम करते हैं. ये गिरोह रंगदारी, लेवी और जमीन पर कब्जा करने जैसी घटनाओं को अंजाम देता है. SDPO के.विजयशंकर और थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि के नेतृत्व में कार्रवाई कर सभी को मेदिनी सदर थाना क्षेत्र के बहलोलवा से गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- नक्सली के संदेह में 4 युवकों की गिरफ्तारी से भड़के सैक़ड़ों ग्रामीणों ने सोनूआ थाना घेरा
गिरफ्तार नक्सली का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार नक्सली गुड्डू सिंह 8 मामले में नामजद था. इस नक्सली पर बिहार में भी मुकदमा दर्ज है. वर्ष 2009 से 2014 तक माओवादी दस्ते में सक्रिय था. गुड्डू सिंह हत्या, लूट, मुठभेड़ जैसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका था. उपर्युक्त दोनों घटनाओं के बारे में एसपी संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें- पलामू में राजू तिर्की गिरोह के तीन अपराधी पुलिस की गिरफ्त में