Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत झारखंड सरकार के कर्मचारियों को 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. यह योजना राज्य के वर्तमान और सेवानिवृत्त कर्मचारियों, विधायकों और उनके परिवार के सदस्यों को लाभ प्रदान करेगी. इस योजना के तहत, लाभुकों को एक परिवारिक इकाई मानकर प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा, गंभीर बीमारियों के मामले में 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवरेज भी प्रदान किया जाएगा.
कर्मचारियों को मिलेगी सुविधाएं
– झारखंड विधानसभा के सदस्यों, राज्य के कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को लाभ मिलेगा.
– गंभीर बीमारियों के मामले में 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवरेज मिलेगा.
– राज्यकर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों के दिव्यांग आश्रितों को आजीवन स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा.