Search

स्वास्थ्य क्षेत्र में झारखंड को सौगात : 50 करोड़ की योजनाओं का हुआ शुभारंभ, रिम्स में कोबास और सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट का सीएम ने किया उद्घाटन

Ranchi :  बुधवार को राज्य के 18 जिलों के 27 पीएसए प्लांट समेत 50 करोड़ की योजनाओं की शुरूआत की गयी. रांची के सदर अस्पताल में स्थापित पीएम केयर से बने पीएसए प्लांट और रिम्स के कोबास मशीन की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. वहीं शेष 17 जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों में बनकर तैयार पीएसए प्लांट, रिम्स में स्थापित सीटी स्कैन मशीन, सेंट्रल लैब और सीएचसी अनगड़ा में तैयार पीडियाट्रिक हाई डिपेंडेंसी यूनिट का उद्घाटन ऑनलाइन माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा किया गया. इसको लेकर रिम्स के ट्रामा सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं इसी दौरान धनबाद में नवनियुक्त 44 डॉक्टरों और छह स्वास्थ्यकर्मियों को ऑफर लेटर सौंपे गये. इस दौरान स्वास्थ का वरदान आयुष्मान नामक किताब का भी विमोचन किया गया.  कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रदीप यादव, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद, अधीक्षक विवेक कश्यप, आईएएस भुवनेश प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -सीडब्ल्यूसी">https://lagatar.in/former-cwc-chairman-will-come-out-of-jail-after-113-days-on-friday/">सीडब्ल्यूसी

की पूर्व चेयरमैन शुक्रवार को 113 दिन बाद आएंगी जेल से बाहर

व्यवस्था को करेंगे और भी बेहतर : बन्ना गुप्ता

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/Cm-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार काम कर रही हैं. इस दिशा में हम आगे बढ़ते हुए पीएचसी, सीएचसी, सामुदायिक केंद्र, जिला अस्पताल और रिम्स  को नए उपकरणों से लैस कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि रिम्स में अत्याधुनिक 256 स्लाइस सीटी स्कैन के साथ कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ाने के लिए कोबास मशीन लगायी गयी है. इसे भी पढ़ें -RMC">https://lagatar.in/rmc-before-durga-puja-the-councilors-raised-questions-on-the-cleanliness-system-said-we-are-not-aware-of-the-cleanliness/">RMC

: दुर्गा पूजा से पहले पार्षदों ने सफाई व्यवस्था पर उठाये सवाल, कहा – क्या सफाई हो रही इसकी जानकारी तक नहीं

रिम्स और एमजीएम के लिए हो रही प्लानिंग

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने कहा कि रिम्स और एमजीएम की भवन पुरानी हो चुकी है. इन दोंनों अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए प्लानिंग की जा रही है. एमजीएम की भवन बहुत जर्जर हो गयी है, इसके बदले नयी भवन बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रिम्स में ओपीडी की क्षमता बढ़ाकर प्रतिदिन छह हजार तक करने पर विचार किया जा रहा है. वहीं भर्ती मरीजों को बेहतर व्यवस्था मिल सके इसके लिए भी तैयारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें -सीडब्ल्यूसी">https://lagatar.in/former-cwc-chairman-will-come-out-of-jail-after-113-days-on-friday/">सीडब्ल्यूसी

की पूर्व चेयरमैन शुक्रवार को 113 दिन बाद आएंगी जेल से बाहर

हजारीबाग,पलामू के एमबीबीएस सीटों पर नामांकन

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने कहा कि तीन नए मेडिकल कॉलेजों में एडिमशन नहीं हो पा रहा था, दुमका के 100 एमबीबीएस सीटों में नामांकन के लिए अप्रूवल मिल चुका है. वहीं हजारीबाग और पलामू मेडिकल कॉलेज में भी इसी सत्र में नामांकन हो सके इसके लिए सरकार और विभाग की ओर से ठोस कार्यवाही की जा रही है, जल्दी ही इन कॉलेजों में नामांकन हो सकेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 86 प्रतिशत विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है, इन पदों को भरने के लिए सरकार नियुक्ति प्रक्रिया को आसान बना रही है ताकि बड़े स्तर पर मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा मिल पाए. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp