Search

राजधानीवासियों को सौगात, चलेंगी 10 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

Ranchi: रेलवे ने राजधानीवासियों को सौगात दी है. रांची से 10 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. इसकी शुरूआत 16 जनवरी से होगी. इन ट्रेनों में जेनरल, स्लीपर और एसी बोगियां भी उपलब्ध होंगी. कुल 38 बार इन ट्रेनों का परिचालन होगा. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-minister-irfan-reached-the-house-of-two-missing-real-sisters-said-government-will-help-for-their-return/">रांची:

गायब 2 सगी बहनों के घर पहुंचे मंत्री इरफान, कहा- सरकार वापसी के लिए करेगी मदद

जानें किस दिन किस ट्रेन का होगा परिचालन

1. रांची-टूंडला, ट्रेन संख्या 08067 और 08969(19 जनवरी) 2. टूंडला-रांची, ट्रेन संख्या 08068 (20 जनवरी) 3. भुवनेश्वर-टूंडला, ट्रेन संख्या 08425 ( 22 जनवरी, पांच फरवरी और 25 फरवरी) 4. टूंडला-भुवनेश्वर, ट्रेन संख्या 08426 ( 24 जनवरी, सात फरवरी 21 फरवरी और 28 फरवरी) 5. टिटिलागढ़-टूंडला, ट्रेन संख्या 08314 (16जनवरी,23 जनवरी, छह फरवरी, 20 और 25 फरवरी) 6. टूंडला-टिटिलागढ़, ट्रेन संख्या 08313 (18 जनवरी, 25 जनवरी, 8 फरवरी, 22 फरवरी और 1 मार्च) 7. तिरुपति-बनारस, ट्रेन संख्या-07107 (18 जनवरी, 8 फरवरी, 15 फरवरी और 22 फरवरी) 8. बनारस-विजयवाड़ा, ट्रेन संख्या-07108 (20 जनवरी, 10 फरवरी, 17 फरवरी और 24 फरवरी) 9. नरसापुर-बनारस, ट्रेन संख्या 07109 (26 जनवरी और दो फरवरी) 10. बनारस-नरसापुर, ट्रेन संख्या-07110 (27 जनवरी और तीन फरवरी) इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-vis-budget-session-from-24th-february-budget-to-be-presented-on-3rd-march/">झारखंड

विस का बजट सत्र 24 फरवरी से, तीन मार्च को पेश होगा बजट, राज्यपाल ने दी मंजूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp