Lagatar desk : बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12 को इसका विनर मिल गया है. शो का ग्रैंड फिनाले 18 जनवरी 2026 को हुआ, जिसमें मशहूर कॉमेडियन गिली नाटा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. जीत के साथ गिली नाटा को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी और एक नई मारुति सुजुकी कार भी मिली.
गिली नाटा बने बिग बॉस कन्नड़ 12 के विजेता
ग्रैंड फिनाले में गिली नाटा और रक्षिता शेट्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. अंत में शो के होस्ट और सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने गिली नाटा का हाथ उठाकर उन्हें इस सीजन का विनर घोषित किया. वहीं, रक्षिता शेट्टी फर्स्ट रनर-अप रहीं.बिग बॉस कन्नड़ 12 का फिनाले एपिसोड कलर्स कन्नड़ चैनल पर टेलीकास्ट हुआ, जबकि इसे जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया गया.
टॉप कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
फिनाले तक पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स में गिली नाटा और रक्षिता शेट्टी टॉप दो स्थानों पर रहे.
धनुष गौड़ा छठे स्थान पर रहीं
म्यूटेंट रघु पांचवें स्थान पर एलिमिनेट हुए काव्या चौथे स्थान पर बाहर हुई
कौन हैं बिग बॉस कन्नड़ 12 के विनर गिली नाटा
गिली नाटा कर्नाटक के मांड्या जिले के मालवल्ली तालुक स्थित मटाडापुरा गांव के रहने वाले हैं. वे एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आए हैं. गिली ने अपनी शुरुआती पढ़ाई स्थानीय स्तर पर की और बाद में ITI की पढ़ाई पूरी की.शुरुआत में उनका सपना फिल्म डायरेक्टर बनने का था, लेकिन आर्थिक तंगी और सीमित अवसरों के कारण उन्हें संघर्षों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई.
मशहूर होने से पहले क्या करते थे गिली नाटा?
गिली नाटा ने बेंगलुरु में पर्दे के पीछे सेट असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू किया. वे आर्ट्स डिपार्टमेंट से भी जुड़े रहे और क्राफ्ट का काम सीखा. इसके साथ ही उन्होंने स्क्रिप्ट राइटिंग, शॉर्ट फिल्म्स और कॉमेडी स्किट्स में भी हाथ आजमाया.
रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित उनकी कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आई और इसी के जरिए उन्हें पहचान मिली. गिली नाटा का असली नाम नटराज है. बिग बॉस कन्नड़ 12 से पहले वे डांस कर्नाटक डांस और कॉमेडी किलाडिगालु सीजन 4 में भी नजर आ चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment