Bengabad (giridih) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर में घर के बाहर खड़े बोलेरो वाहन की चोरी हो गई. इस संबंध में वाहन मालिक रोहित मंडल ने बेंगाबाद थाना में लिखित शिकायत दी है. थाने में दिए अवोदन में उन्होंने कहा है कि सोमवार की रात वह अपनी बोलेरो संख्या JH 10 AS 3944 को एनएच 114 ए के किनारे स्थित अपनी मिठाई दुकान के बगल स्थित अपने संबंधी रविकांत मंडल के घर के सामने खड़ी की थी. मंगलवार की सुबह जब वह होटल खोलने पहुंचे तो वाहन गायब मिला. काफी ख़ोजबीन के बाद भी वाहन का कहीं पता पता नहीं चल पाया. उन्होंनेद पुलिस से वाहन को खोज निकालने और चोरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : कसमार में 19 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर होगी पूजा
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...