करैत सांप के डंसने को बताया जा रहा मृत्यु का कारण
Tisari (Giridih) : जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के सेवाढाब में 25 अगस्त की रात जहरीले सांप के डंसने ने 10 वर्षीया एक बच्ची करीना कुमारी की मौत हो गई है. बताया जाता है कि सेवाढाब निवासी भीमल राय की पुत्री करीना कुमारी अपने परिवार के लोगों के साथ घर में सोई हुई थी, तभी रात के दो बजे एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया. इसके बाद उसके परिजन उसे ऑटो से बेलाटांड़ अस्पताल ले गए, जहाँ से उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया. गिरिडीह ले जाने के क्रम में पचम्बा में ही उसकी मृत्यु हो गई. करैत सांप के डंसने से करीना की मृत्यु होने की बात बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह : ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत, पति व बच्चा घायल
Leave a Reply