Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद के मानजोरी में विश्व कल्याणा यज्ञ 17 फरवरी से शुरू होगा. यज्ञ स्थल बाबा वंशानाथ प्रांगण में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. पूरा पंचायत क्षेत्र भगवा रंग में रंग गया है. मंदिर से करीब 10 किलोमीटर तक भगवा पताकाएं लहरा रही हैं. आकर्षक लाइटिंग से मंदिर परिसर जगमग कर रहा है. 27 फरवरी तक चलने वाले महायज्ञ में सभी अनुष्ठान बनारस व अयोध्या के विद्वान पंडितों की टीम संपन्न कराएगी. इस मौके पर प्रतिदिन रासलीला का भी मंचन होगा.
17 फरवरी को 1100 महिलाएं व कन्याएं कलशयात्रा निकालेंगी. कलशयात्रा में महिलाएं समेत अन्य श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ खंडौली डैम जाएंगे. वहां कलश में जल भरकर वापस मंदिर पहुंचेंगे. बाबा वंशनाथ मंदिर की स्थापना करीब 300 साल पहले हुई थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां पर आपरूपी शिवलिंग प्रकट हुआ था. शिवलिंग को पत्थर जानकर लोग कई बार नदी में फेंक दिए और हर बार यह वापस उक्त स्थल पर आ जाता था. बाद में यहां वंशा महादेव मंदिर की स्थापना हुई.,
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति">https://lagatar.in/president-participated-in-the-platinum-jubilee-ceremony-of-bit-mesra-said-coming-jharkhand-is-like-coming-home-for-me/">राष्ट्रपति
ने BIT मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में शिरकत की, कहा – झारखंड आना मेरे लिए घर आने के जैसा
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3