Search

गिरिडीह : कब्रिस्तान के पास लटक रहा 11 हजार वोल्ट का तार

लोगों ने की जर्जर तार को दुरुस्त करने की मांग

Ganwa (Giridih).: गावां प्रखंड स्थित नगवां पंचायत अंतर्गत कोनी गांव के ग्रामीणों ने कब्रिस्तान के पास 11 हजार जर्जर तार को बदलने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि कब्रिस्तान के पास एक साइड तार काफी जर्जर है, वहीं दूसरी और काफी नीचे झूल रहा है. जिससे बड़ी हादसा होने की संभावना बनी रही है. किसी के मृत्यु होने पर जनाजा के नमाज के लिए वहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगती है. जिससे लोगों में भय बना रहता है. ग्रामीणों ने विभाग से तार को दुरुस्त करने व सुरक्षा गार्ड लगाने का मांग की है. आवेदन में मुखिया मेराज उद्दीन, सदर मो तैयब अंसारी, सेक्रेटरी मो अहमद समेत सिराज उद्दीन, मकबूल मियां, व खुर्शीद आलम आदि के नाम प्रमुख है. यह">https://lagatar.in/giridih-people-of-india-alliance-are-beating-ajsu-workers-lambodar-mahato/">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह : आजसू कार्यकर्ताओं से मारपीट कर रहे इंडिया गठबंधन के लोग – लंबोदर महतो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp