Search

गिरिडीह : बेंगाबाद में 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी

Bengabad (Giridih) : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भोजदहा गांव निवासी 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा नजमा खातून (16 वर्ष) का शव बुधवार की सुबह उसके कमरे में दुपट्टा के सहारे फंदे से लटकता मिला. वह गांव के मो. ऐनुल हक की बेटी थी. वह आस्था स्कूल में 11वीं की छात्रा थी. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना पाकर बेंगाबाद थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पिता ऐनुल हक ने बताया कि मंगलवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन कर सोने चले गए. बेटी नजमा खतून भी खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई. बुधवा की सुबह जब उसे जगाने के लिए दरवाजे पर दस्तक दी गई, तो अंदर कोई जवाब नहीं मिला. कमरा अंदर से बंद देख परिवार के लोगों को संदेह हुआ. किसी तरह दरवाजा खोलकर वे लोग कमरे में घुसे, तो नजमा का शव फंदे से लटका मिला. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : माहौल">https://lagatar.in/take-strict-action-against-those-who-spoil-the-atmosphere-dgp/">माहौल

बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से करें कार्रवाई: DGP
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp