शिविर में सिखायी जाएंगी योगासना स्पोर्ट की बारीकियां
Giridih : रेड क्रॉस भवन में 24 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाले 12 दिवसीय योगासना स्पोर्ट कैम्प का शुभारंभ सोमवार को किया गया. मौके पर गिरिडीह योगासना स्पोर्ट संघ की महासचिव अनिता कुमारी ओझा ने बताया कि योगासना स्पोर्ट की बारीकियों को सिखाने को दूसरी बार यह कैम्प लगाया जा रहा है. इसमें खिलाड़ियों को योग को खेल के रूप में खेलने का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि गिरिडीह के खिलाड़ी भी नाम रोशन कर सकें. जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि आगामी 19 और 20 अगस्त को होने वाले द्वितीय जिला स्तरीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए इस प्रशिक्षण शिविर को लगाया गया है. इस शिविर में बच्चों को भेजने के लिए जिले के सभी स्कूलों से आग्रह किया गया है. अमित स्वर्णकार ने बताया कि पहले दिन लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षक दयानद जैसवाल से प्रशिक्षण लिया. इस कैम्प के लिए 10 अनुभवी और एक्पर्ट प्रशिक्षकों की टीम बनाई गई है. कार्यक्रम में नवीन कांत सिंह, संतोष शर्मा, संतोष खत्री, पुष्पा शक्ति, रणधीर कुमार गुप्ता, सोनी साहा, अनिता कुमारी ओझा, दयानद जैसवाल, चंदन शर्मा, रिंकेश कुमार, अमित स्वर्णकार, परमेन्द्र कुमार आदि थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=709411&action=edit">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : बुढियाखाद में बाइक के धक्के से महिला की मौत, लोगों ने की सड़क जाम [wpse_comments_template]
Leave a Comment