Giridih : गिरिडीह https://m.jagran.com/jharkhand/giridih-meeting-22671266.html">
style="color: #ff0000;">(Giridih)- पीरटांड़ प्रखंड में मुखिया की 17 सीटों में से 10 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. इस प्रखंड में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 27 मई को वोट डाले जाएंगे. 30 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें ये है- कुम्हरलालो अनारक्षित सीट से किसी भी जाति की महिला और पुरुष चुनाव लड़ सकती है. भारतीचलकरी सीट से सिर्फ एसटी महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ सकती है. चिरकी सीट से एसटी महिला और पुरुष चुनाव लड़ सकती है. मधुबन सीट से एससी महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ सकती है, बांध सीट से एसटी महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ सकती है. चिलगा सीट से अनारक्षित महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ सकती है. पालगंज अनारक्षित सीट से महिला और पुरुष उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं. नावाडीह अनारक्षित सीट से महिला और पुरुष चुनाव लड़ सकते हैं. बिशनपुर अनारक्षित सीट से महिला और पुरुष चुनाव लड़ सकते हैं. खरपोका अनारक्षित सीट से महिला और पुरुष उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं. सिमरकोढ़ी अनारक्षित सीट से महिला और पुरुष चुनाव लड़ सकते हैं. हरलाडीह सीट से एसटी महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ सकती है. मंडरो सीट से एसटी महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ सकती है. खुखरा अनारक्षित सीट से महिला और पुरुष उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं. तुइयो सीट से एसटी महिला और पुरुष चुनाव लड़ सकते हैं. बदगावां अनारक्षित सीट से महिला चुनाव लड़ सकती है. कुड़को से एसटी महिला और पुरुष उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं. जिला परिषद् की दोनों सीटें एसटी के लिए आरक्षित है, जिसमें एक सीट महिला एसटी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. जिला परिषद् की सीट संख्या 34 से एसटी महिला और पुरुष खड़े हो सकते हैं. 34 नंबर में बिशनपुर, खरपोका, सिमरकोढ़ी, हरलाडीह,मंडरो, खुखरा, तुईयो, बदगावां और कुड़को पंचायत शामिल है. जिला परिषद् की सीट संख्या 35 से एसटी महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ सकती है. 35 नंबर में कुम्हरलालो, भारतीचलकरी, चिरकी, मधुबन, बांध, चिलगा, पालगंज और नावाडीह पंचायत शामिल है. पीरटांड़">https://www.jagran.com/jharkhand/giridih-election-22671260.html">पीरटांड़
प्रखंड में पंचायत समिति की कुल 22 सीटें है, जिसमें 12 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. वार्ड सदस्यों की 219 में से 123 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. पीरटांड़ प्रखंड में कुल 76 हजार 663 मतदाता हैं. इसमें 39 हजार 318 पुरुष और 37 हजार 345 महिला वोटर हैं. पीरटांड़ नक्सल प्रभावित प्रखंड है. जिस कारण कुल 219 बूथों में से 114 बूथ अतिसंवेदनशील है. 63 संवेदनशील और 22 बूथ सामान्य है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299890&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : बिजली की स्थिति नहीं सुधरी तो 2 मई को पावर स्टेशन का घेराव [wpse_comments_template]
गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड में मुखिया की 17 सीटें, 10 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

Leave a Comment