Giridih : गिरिडीह पुलिस ने पारा शिक्षक सह गुनियाथर के मुखिया पति सफदर अली अहमद को धमकी देने वाले 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सलियों ने पारा शिक्षका को धमकी भरा पर्चा व फोन कर पैसे की मांग की थी. पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. यह जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हड़मातरी के पारा शिक्षक सफदर अली अहमद को पहले स्कूल में धमकी भरा एक नक्सली पर्चा मिला था. बाद में उन्हें फोन पर धमकी देते हुए पैसे का मांग की गई थी. इस वाकया के बाद से शिक्षक का परिवार दशत में था. शिक्षक की शिकायत पर गुनियाधर ओपी में मामला दर्ज किया गया था. एसपी ने इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुरजीत कुमार व खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. टीम में थाना प्रभारी भेलवाघाटी ब्रजेश कुमार, गुनियाथर ओपी प्रभारी श्रीकांत कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. टीम ने छापामारी कर बिहारक जमुई जिला निवासी बुधन मुर्मू व बुढियालापर निवासी अनवर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली पूर्व में कई कांडों में शमिल थे. दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. यह भी पढ़ें : आइएएस">https://lagatar.in/officers-promoted-in-ias-cadre-got-the-post-of-joint-secretary/">आइएएस
संवर्ग में प्रमोट हुए अफसरों को ज्वॉइंट सेक्रेट्री का मिला पद हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

गिरिडीह : पारा शिक्षक को धमकी देने वाले 2 नक्सली गिरफ्तार
