Pirtand (Giridih) : पीरटांड़ थाना पुलिस ने 16 वर्षों से फरार नक्सली सनातन टुडू को सोमवार की रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. सनातन टुडू के खिलाफ पीरटांड़ थाने में कई मामले दर्ज हैँ. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार, गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि वारंटी नक्सली सनातन टुडू अपने घर आया हुआ है. इसके बाद एएसपी (अभियान) कौशर अली के नेतृत्व में टीम गठित कर ओझाडीह गांव स्थित उसके घर में पुलिस ने छापेमारी कर सनातन टुडू को दबोच लिया. उसके खिलाफ पीरटांड़ थाना में आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, सीएलए एक्ट व यूएपी एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. छापेमारी टीम में पीरटांड़ थाना प्रभारी गौतम कुमार, एस आई अमित कुमार, सुनील कुमार समेत दर्जनों जवान शामिल थे.
जमुआ सीओ ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर किए जब्त

Jamua (Giridih) : जमुआ अंचालाधिकारी संजय पाण्डेय ने जमुआ-पचंबा मुख्य मार्ग पर चितरडीह के पास मंगलवार की अहले सुबह अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. भनक मिलते ही ट्रैक्टरों के ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकले.सीओ ने बताया कि ट्रैक्टरों पर अवैध बालू लदा था. बालू सहित तीनों ट्रैक्टरों को जमुआ थाना को सौंप दिया गया. वहीं, जिला खनन पदाधिकारी को भी पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी गई है. ज्ञात हो कि जमुआ प्रखंड में इन दिनों अवैध बालू का धंधा जोरों पर चल रहा है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : आप नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत लोकतंत्र की जीत- कृष्ण मुरारी
[wpse_comments_template]