Search

गिरिडीह : 1700 विद्यार्थी पर 2 शिक्षक, नाम है गावां प्लस टू हाई स्कूल

1700 बच्चों का भविष्य खतरे में, आर्ट्स में एक भी शिक्षक नहीं, डीसी से पहल की मांग
 आदित्य Ganwa (Giridih). : गावां प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है. दुर्भाग्य है कि स्थानपना काल से आज तक यह स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझता रहा. फिलहार यहां दो शिक्षकों की पोस्टिंग है, जिनके भरोसे पूरा प्लस टू हाई स्कूल चल रहा है. इसमें एक सुजीत कुमार राय साइंस के टीचर -सह-प्रभारी भी प्रधानाचार्य हैं. प्रभारी प्रधानाचार्य होने के कारण ये अक्सर विभागीय कार्यों में व्यस्त रहते हैं. एक अन्य शिक्षक कॉमर्स के ब्रजेश पांडेय हैं, जो अपने विषय की पढ़ाई करवाते हैं. यहां आर्ट्स में एक भी शिक्षक नहीं है, जबकि आर्ट्स में 11-12 मिलाकर कुल 1000 से अधिक बच्चे नामांकित हैं. वहीं साइंस और कॉमर्स में 700 से अधिक बच्चों का नामांकन हैं.

सिलेबस पूरा होने की बात कौन करे, सबकी हाजिरी नहीं हो पाती

यहां विद्यार्थियों के सिलेबस पूरा होने की बात कौन करे, सबकी हाजिरी तक नहीं हो पाती है. शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर प्रधानाध्यापक की ओर से कई बार डीसी, डीईओ और डीएसई तक पत्राचार किया गया लेकिन लाभ नहीं हुआ. इसके अलावा पिहरा प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, मॉडल विद्यालय व बिश्नीटीकर उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में कमोबेश यहीं हाल है.

तीन पीजीटी शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद बढ़ी समस्या

गावां प्लस टू में कुल शिक्षकों का 11 पद है, जिसमें 9 रिक्त है. मात्र 2 ही शिक्षक पदस्थ है. जिसमें आर्ट्स का एक भी शिक्षक नहीं है. बता दें कि पिछले मई माह में गावां प्लस टू में पदस्थापित तीन शिक्षकों का स्थानांतरण धनबाद कर दिया गया था. इसमें गणित के विजय कुमार, संस्कृत के सरिता कोंगरी और इतिहास के सुलेखा कुमारी शामिल थीं. इन तीनों के स्थानांतरण के बाद उनकी जगह किसी का पदस्थापित नहीं किया गया. जिसके कारण आर्ट्स के शिक्षकों का पद खाली है.

शिक्षक नहीं रहने से बच्चों का भविष्य अंधेरे में है : पवन

जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि गावां में प्लस टू उच्च विद्यालय में आर्ट्स के एक भी शिक्षकों का नहीं रहने से पढ़ाई पूरा नहीं हो पा रही है. 11 वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के समक्ष बड़ी परेशानी है. सबसे ज्यादा दिक्कत निर्धन बच्चों को है. उनके पास कोचिंग का पैसा नहीं रहता है. उनके लिए विद्यालय ही एक सहारा है. उन्होंने कहा कि यहां जल्द अगर शिक्षकों का पदस्थापना नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इस मांग से बीडीओ और शिक्षा विभाग को भी अवगत कराया गया है.

सरकार बच्चों के भविष्य से कर रही खिड़वाड : भाजपा

गावां भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिड़वाड कर रही है. यहां एक भी शिक्षक की नियुक्ति किये बगैर तीन शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया है. गिरिडीह डीईओ से मांग करते है कि गावां में विषय अनुसार शिक्षकों का पदास्थापन करें, अन्यथा जोरदार आंदोलन किया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=708247&action=edit">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह : तिसरी का 108 एम्बुलेंस वाहन 15 दिनों से बीमार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp