Giridih : सीसीएल के गिरिडीह क्षेत्र में शुक्रवार को शिकायत निवारण शिविर का आयोजन हुआ. कंपनी के निदेशक (मानव संसाधन) हर्षनाथ मिश्र के निर्देशन में लगे इस शिविर का मकसद कर्मचारियों, आश्रितों, ठेका श्रमिकों समेत अन्य लोगों की लंबित शिकायतों का जल्द समाधान करना था. शिविर में कुल 21 शिकायतें आईं. ज्यादातर मामले सीएमपीएफ, पेंशन व सेवानिवृत्ति के बकाया भुगतान से जुड़े थे. कुछ शिकायतें नौकरी और सेवा संबंधी मुद्दों से संबंधित थीं.
कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया. अधिकारियों ने बाकी मामलों को तय समय में निपटाने का भरोसा दिया. कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन/समाधान) गौतम चौधरी, वरीय प्रबंधक तेजविंदर सिंह, अमित कुमार, प्रबंधक (कार्मिक) राजवर्धन कुमार, उप-प्रबंधक (कार्मिक) सुप्रिया भारती व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment