Search

गिरिडीह : सरिया प्रखंड में मुखिया की 21 सीटें, 12 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

Giridih : https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=298938&action=edit">

style="color: #ff0000;"> (Giridih
)- सरिया प्रखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 24 मई को वोट डाले जाएंगे. इस प्रखंड में मुखिया की 21 सीटों में से 12 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. वहीं जिला परिषद् की 3 सीटों में से 1 सीट, पंचायत समिति सदस्यों की 27 में से 15 सीटें और वार्ड सदस्यों की 258 में से 148 सीटें महिलाओं">https://www.jagran.com/jharkhand/giridih-now-14-women-will-become-head-in-gandeya-block-22639190.html">महिलाओं

के लिए आरक्षित है. इस प्रखंड में 90 हजार 573 मतदाता हैं, जिसमें 47 हजार 342 पुरुष और 43 हजार 231 महिला वोटर हैं. जिला परिषद् की तीन सीटों में से 23 और 24 नंबर सामान्य श्रेणी उम्मीदवारों और 25 नंबर महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है. पंचायत समिति सदस्यों की 27 में से 15 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है, जिसमें 3 एससी और 1 एसटी महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. वार्ड सदस्यों की 258 में से 148 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है, जिसमें 31 सीटें एससी और 8 सीटें एसटी महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299168&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : विधायक को थानेदार की दो टूक- तबादले से नहीं डरता, बोरिया-बिस्तर बांधकर रखता हूं [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp