Dumri (Giridih) : झारखंड कॉलेज डुमरी के 22 एनसीसी कैडेट्स `सी` सर्टिफिकेट परीक्षा में भाग लेने गुरुवार को देवघर के लिए रवाना हुए. सी परीक्ष का आयोजन देवघर कॉलेज में किया गया है. टीम का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर अनामिका पाण्डेय कर रही हैं. ज्ञात हो कि एनसीसी में लगातार तीन वर्षों तक कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात ही कैडेट्स सी सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित होते हैं. प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सिन्हा व एनसीसी पदाधिकारी प्रो. राजेश प्रसाद ने कैडेटों को हरी झंडी दिखाकर देवघर के लिए रवाना किया. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-3-heads-of-dumri-went-to-bodh-gaya-to-participate-in-management-development-training/">गिरिडीह
: मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रशिक्षण में भाग लेने डुमरी के 3 मुखिया गए बोधगया
गिरिडीह : डुमरी कॉलेज के 22 NCC कैडेट्स सी परीक्षा के लिए देवघर रवाना

Leave a Comment