Giridih : दीपावली के अवसर पर अयोध्या में सरयू नदी के तट पर आयोजित साढ़े 14 लाख दीपोत्सव समारोह में गिरिडीह जिले के 22 बच्चे शामिल होंगे. 21 अक्टूबर को इन बच्चों को बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्त विनय कुमार सिंह ने पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज गांव से रवाना किया. रवाना होते वक्त जय श्रीराम के नारे लगे. ये बच्चे दीपोत्सव समारोह में झारखंड प्रदेश श्रीराम जानकी धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पालगंज गांव निवासी शरद कुमार भगत और कांति यादव की अगुवाई में शामिल होंगे. कांति यादव बच्चों के ग्रुप लीडर हैं.
मौके पर विनय कुमार सिंह ने कहा कि पूरे झारखंड से 40 बच्चे अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. गिरिडीह के 22 बच्चों के अलावा अन्य 18 बच्चे साहेबगंज, पाकुड़, दुमका और बोकारो जिले के रहने वाले हैं. 23 अक्टूबर की शाम सरयू नदी तट पर दीप प्रज्वलित किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. बच्चों के साथ बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सिकंदर हेंब्रम समेत बच्चों के अभिभावक भी साथ रवाना हुए. मौके पर बीजेपी नेता वासुदेव राम चंद्रवंशी, संत कुमार लल्लू, सुरेंद्र लाल, महेश यादव समेत अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : खबर का असर : मुखिया प्रतिनिधि व पंचायत सेवक पहुंचे डुब्बा गांव