Search

गिरिडीह : लायंस क्लब के शिविर में 23 मोतियाबिंद मरीजों की पहचान

Dumri (Giridih) : लायंस क्लब ऑफ इसरी-डुमरी के सभागार में बुधवार को नारायण फाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में 54 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें 23 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया. इनका चयन ऑपरेशन के लिए गया. इससे पूर्व क्लब के अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने शिविर का उद्घाटन किया. महावीर हॉस्पिटल के संदीप कुमार गुप्ता, रवि कुमार, विनीत महतो व प्रेम सुंदर मंडल की टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की.

चयनित 23 मोतियाबिंद मरीजों का 31 जनवरी को महावीर हॉस्पिटल पेटरवार में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. मरीजों को हॉस्पिटल लाने व ले जाने से लेकर भोजन व दवा की व्यवस्था लायंस क्लब की ओर से नि:शुल्क की जाएगी. शिविर को सफल बनाने में अशोक कुमार गुप्ता, रामकिशोर शरण, कैलाश माथुर, विजय कुमार, बलवंत कुमार, शक्ति बंका, दिलीप जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, उमेश उजाला, आनंद प्रकाश, मनोज अग्रवाल, अमित कुमार आदि की अहम भूमिका रही.

यह भी पढ़ें 3">https://lagatar.in/four-youths-arrested-with-brown-sugar-worth-rs-3-lakh-supplied-from-sasaram-to-ranchi/">3

लाख के ब्राउन शुगर के साथ चार युवक गिरफ्तार, सासाराम से रांची में होता था सप्लाई

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp