Giridih : ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता पर गिरिडीह जिला भाजपा ने भारतीय सेना के सम्मान में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी, झारखंड प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. तिरंगा यात्रा शहर के झंडा मैदान से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण कर बड़ा चौक पहुंची. 251 फीट का तिरंगा आकर्षण का केंद्र था. तिरंगा यात्रा में शामिल महिला–पुरुष व युवा शामिल हुए. लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना को नमन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवादी कहीं भी छिपे रहेंगे उन्हें ढूंढकर सेना खत्म करने का काम करेगी. देश के वीर जवानों ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को यह बता दिया है कि अगर भारत की तरफ कोई भी आंख दिखाने की हिमाकत करेगा, तो सेना उसे मिट्टी में मिला देगी. यह भी पढ़ें : गिरिडीह:">https://lagatar.in/giridih-police-successful-in-naxal-operation-huge-quantity-of-weapons-and-explosives-recovered/">गिरिडीह:
नक्सल अभियान में पुलिस को सफलता, भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद

गिरिडीह: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली ‘251 फीट’ की तिरंगा यात्रा
