Giridih : गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ में झामुमो नेता किशुन मरांडी का 27वां शहादत दिवस समारोह मनाया गया. झामुमो के कई विधायकों और संगठन के बड़े नेताओं ने किशुन मरांडी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. मौके पर झामुमो के गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड राज्य की अलग लड़ाई के लिए कई पार्टी नेताओं ने अपनी शहादत दी है. उसमे से स्व किशुन मरांडी एक है. उनके शहादत को पार्टी कभी भुला नहीं सकती हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो आंदोलन की पार्टी हैं. इस आंदोलन के बदौलत ही अलग राज्य का निर्माण संभव हो सका है. विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि जनता को उसका हक दिलाने के लिए झामुमो हमेशा से आंदोलन करती रही हैं. आंदोलन के कारण ही अलग राज्य का सपना साकार हो सका है. टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शाहीद किशुन मरांडी संगठन के सच्चे सिपाही थे. मौके पर पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, शाहनवाज अंसारी, अजीत कुमार पप्पू, इरशाद अहमद वारिस, नुनुराम किस्कू, ध्रुवदेव पंडित, प्रधान मुर्मू, दिलीप मंडल, रॉकी सिंह, पप्पू रजक, अशोक राम, राजेश सिंह, नारायण दास, पवन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/giridih-congress-leaders-imposed-chaupal-on-inflation/">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : महंगाई पर कांग्रेस नेताओं ने लगाई चौपाल [wpse_comments_template]
गिरिडीह : झामुमो नेता किशुन मरांडी का 27 वा शहादत दिवस समारोह संपन्न

Leave a Comment