Gawan (Giridih) : गिरिडीह जिले के गावां व कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित डगरनवा जंगल में अवैध माइका खदान की चाल धंसने से तीन से चार लोगों के दबने की अशंका है. घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. उक्त खदान का संचालन गावां के तराई गांव का एक व्यक्ति कर रहा था. घटना में मारे गए मजदूर गावां थाना क्षेत्र के जमडार व नवलशाही के डगरनवा के रहने वाले थे. घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. घटना स्थल को लेकर कोडरमा व गिरिडीह जिले की सीमा को लेकर भी असमंजस की स्थिति है.
इस संबंध में पूछे जाने पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि माइका खदान में चाल धंसने से मजदूरों की मौत की सूचना नहीं है. वैसे डगरनवा कोडरमा जिले में पड़ता है. इधर गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र भी घटना की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि हमें भी ऐसी जानकारी मिल रही है, लेकिन जहां घटना होने की बात बताई जा रही है वह इलाका कोडरमा के नवलशाही थाना में पड़ेगा. सूचना है कि नवलशाही थाना की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. इधर, नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण इस तरह के किसी हादसे से इनकार करते हुए कहा कि पूरे डगरनवा इलाके में कोई माइंस नहीं चल रही है.
यह भी पढ़ें : सरकार ने ट्रेजरी के 2,812 करोड़ अपनी झोली में डाले, हिसाब मांगने पर साधी चुप्पी : बाबूलाल
[wpse_comments_template]