Giridih : गिरिडीह (Giridih)-">https://www.jagran.com/jharkhand/giridih-meeting-22671266.html">(Giridih)-
डुमरी प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 27 मई को वोट डाले जाएंगे. इसे लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रशासनिक स्तर पर भी चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस प्रखंड में मुखिया की 37 सीटों में से 19 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. मुखिया की 37 सीटें निम्न है- जिला परिषद् की पांच सीटों में से एक सीट महिला के लिए आरक्षित है. सीट संख्या 29,31,32 और 33 सामान्य श्रेणी में है तथा सीट नंबर 30 महिला के लिए आरक्षित है. पंचायत समिति की 45 में से 24 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. पंचायत समिति की पांच-पांच सीटें एसटी और एससी महिला के लिए रिजर्व है. प्रखंड में वार्ड सदस्य की 452 सीटें है, जिसमें 263 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. प्रखंड में 1 लाख 39 हजार 83 मतदाताओं की संख्या है. जिसमें 82 हजार 953 पुरुष और 76 हजार 97 महिला वोटर हैं. डुमरी">https://www.prabhatkhabar.com/state/jharkhand/gumla/mamata-engaged-in-providing-justice-to-victims-of-female-violence-in-naxalite-affected-dumri-block-know-how-to-work-smj">डुमरी
प्रखंड उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहा है. इस प्रखंड की 462 बूथों में से 171 बूथ अतिसंवेदनशील और 151 मतदान केंद्र संवेदनशील है. 130 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में है. नामांकन प्रक्रिया 6 मई को खत्म होगी. 7 से 9 मई तक स्क्रूटनी होगी. 10 और 11 मई को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 12 मई को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302192&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : जंगली सुअर के हमले में घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम [wpse_comments_template]
गिरिडीह : डुमरी प्रखंड में मुखिया की 37 सीटें, 19 महिलाओं के लिए आरक्षित

Leave a Comment