Gandey (Giridih) : गांडेय थाना क्षेत्र के गिरनिया-बडकीटांड मुख्य मार्ग स्थित मोहनपुर गांव के पास सोमवार को दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए. घायलों में चंपापुर गांव निवासी संजय मुर्मू (22 वर्ष), डोकीडीह निवासी मो. सद्दाम हुसैन (40 वर्ष), उसकी पत्नी रुकसाना व 10 वर्षीय बच्ची सीमरन खातून शामिल हैं. ग्रामीणों की मदद से चारों घायलों को पुलिस की गाड़ी व निजी वाहन से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सद्दाम हुसैन व उसकी बेटी को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, संजय मुर्मू अपनी बाइक से घर से मोहनपुर जा रहा था, जबकि सद्दाम हुसैन अपने परिवार के साथ ईद की खरीदारी करके गांडेय बाजार से वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में मोहनपुर के पास दोनों बाइक में टक्कर हो गई. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-direct-collision-between-trailer-and-car-in-tisri-car-rider-narrowly-escaped/">गिरिडीह
: तिसरी में ट्रेलर व कार में सीधी टक्कर, बाल-बाल बचे कार सवार
गिरिडीह : गांडेय में 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर में 4 लोग घायल

Leave a Comment