Search

गिरिडीह : नगर निगम बोर्ड की बैठक में 462 करोड़ का बजट पारित

Giridih : नगर भवन में 6 मार्च को नगर निगम बोर्ड की बैठक में शहर के विकास के लिए 462 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और प्रभारी मेयर प्रकाश राम मौजूद थे. बैठक में विधायक ने कहा कि नगर निगम की दुकानों में किराया निर्धारण को लेकर पारदर्शिता बरती जाए. मुख्य चौक-चौराहों की दुकानों की अपेक्षा सड़क से दूर दुकानों के किराए में अंतर होना चाहिए. बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार पर चर्चा की गई. लाइटिंग व्यवस्था में सुधार का निर्णय लिया गया. गायत्री मंदिर पथ के नामकरण को सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया. इस रोड का नामकरण गायत्री मंदिर ट्रस्ट पथ के नाम से किया गया. बैठक में हुट्टी बाजार स्थित दुकानों पर भी चर्चा की गई. उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी ने कहा कि जिन दुकानदारों को दुकान आवंटित है वे न दुकान खोल रहे हैं और न ही भाड़ा दे रहे हैं. भाड़ा को लेकर दुकानदारों से एक बार फिर बातचीत करने का निर्णय लिया गया. बातचीत में दुकानदार भाड़ा देने पर राजी नहीं होंगे तो आवंटन रद्द कर दिया जाएगा. दुकानों को आवंटित करने के लिए पुन: टेंडर जारी किया जाएगा. बैठक समाप्त होने के बाद नगर भवन में ही होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. निगम अधिकारियों व वार्ड पार्षदों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. बैठक में टाउन प्लानर मंजूर आलम, वार्ड पार्षद गुड़िया देवी, अजय रजक, सैफ अली गुड्डू, नीलम झा, पूनम देवी समेत अन्य वार्ड पार्षद शामिल हुए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=573700&action=edit">यह

भी पढ़ें : गावां : चोरों ने चुराए ट्रैक्टर, बीच रास्ते में डीजल हुआ खत्म [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp