दो वाहन चोर रंगेहाथ चढ़े पुलिस के हत्थे, सात मामलों में थी तलाश
साइबर अपराधी कहां कहां के रहनेवाले ?
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र स्थित करीटांड निवासी महावीर मंडल, अशोक मंडल, सुभाष मंडल, धनबाद जिले के मनियाडीह थाना क्षेत्र संथालडीह निवासी सुजीत मंडल और टुंडी थाना क्षेत्र के संग्रामडीह निवासी दिलीप मंडल शामिल हैं. वहीं 12 साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें धनबाद जिले के मनियाडीह थाना क्षेत्र के संथालडीह निवासी मेहलाल मंडल, इसी थाना क्षेत्र के चरक निवासी चिंतामणि मंडल,इसी थाना क्षेत्र के बरवाटांड निवासी प्रकाश मंडल, संथालडीह निवासी संदीप मंडल,भेलवे गांव निवासी रविंद्र मंडल, टुंडी थाना क्षेत्र के कारीटांड निवासी सूरज मंडल,कटवीरा गांव निवासी चेतलाल मंडल, हरीटांड निवासी चंदन मंडल,हरीटांड निवासी राजेंद्र मंडल,कारीटांड निवासी रामदेव बास्की, कारीटांड निवासी चुडो मंडल, संग्रामडीह निवासी धर्मेंद्र मंडल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसे भी पढ़ें- चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-naxalites-hid-ied-bombs-down-the-road-in-goilkera-security-forces-destroyed/26282/">चाईबासा:गोईलकेरा में सड़क के नीचे नक्सलियों ने छिपाया था IED बम, सुरक्षाबल ने किया नष्ट https://youtu.be/1Z7dQGYkUwM

Leave a Comment