Dumri (Giridih) : डुमरी रेफरल अस्पताल में इन्ट्रा यूटेराइन कॉन्ट्रासेप्टिक डिवाइस (आईयूसीडी) का पांच दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ. शिविर का उद्घाटन मुख्य प्रशिक्षक डॉ. सरोज कुमारी ने किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश महतो की देखरेख में शुरू प्रशिक्षण में अस्पताल की जीएनएम ममता समद व एएनएम रानी कुमारी ने प्रशिक्षणार्थियों को आईयूसीडी से संबंधित जानकारी देते हुए इसके फायदे बताए. डॉ. सरोज कुमारी ने बताया कि आईयूसीडी महिलाओं के लिए एक प्रकार का गर्भ निरोधक उपकरण है. इसे महिला के गर्भाशय में लगाया जाता है.
शिविर में प्रोजेक्टर के माध्यम से आईयूसीडी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर ममता कुमारी, यशोदा कुमारी, सोनी कुमारी, कुंती कुमारी, समिला कुमारी, नेहा कुमारी, पूनम कुमारी, सरीता महतो, सुमिता गुप्ता, देवकी कुमारी, दुतामी टोपनो सहित बीएएम रामप्रवेश, बीपीएम पूजा कुमारी, एफपीबीटीटी अर्जुन मोदी आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : प्रतिबंधित थाई मांगुर के व्यवसाय को लेकर 2 गुट आमने-सामने, 3 लोग हिरासत में