Pirtand (Giridih) : पीरटांड थाना से महज थोड़ी दूर पर चिरकी पुल के पास मंगलवार की शाम अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर बाइक सवार दो युवकों से 50 हजार रुपए लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले. छीना-झपटी में बाइक सवार युवकों के हाथ में चोट आई है. बताया गया कि इसरी बाजार निवासी सन्नी व श्रवण क्षेत्र में ग्राहकों से कलेक्शन कर रुपए लेकर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी चिरकी पुल के घात लगाए अपरधियों ने चाकू भय दिखाकर बाइक रोकवाई और रुपयों से भरा बैग लूट लिया. दोनों युवक पीरटांड़ की पंचायतों में दुकानों में कुरकुरे आदि की सप्लाई करते हैं. पीरटांड़ थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लुटेरों का पता लगाया जा रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fierce-fight-between-two-families-in-jharia-four-people-injured/">धनबाद
: झरिया में दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट, चार लोग घायल [wpse_comments_template]
गिरिडीह : पीरटांड़ में चिरकी पुल के पास बाइक सवार युवकों से 50 हजार की लूट

Leave a Comment