Dumri (Giridih) : गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के असुरबांध के समीप शनिवार की रात अवैध कोयला लदे 3 बारह चक्का ट्रक व 3 पिकअप वैन को युवाओं ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. हालांकि पुलिस उक्त ट्रकों को जांच के क्रम में घुटवाली से पकड़ने की बात कह रही है. ट्रकों पर कुल करीब 200 टन अवैध कोयला लदा है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में थी. बताया गया कि शनिवार की रात ग्रामीणों को गुरुटांड़ के जंगल में अवैध कोयला डिपो संचालन की जानकारी मिली. वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि तीन ट्रक व तीन पिकअप वैन में कोयला लोड किया जा रहा है. युवकों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कोयला सहित 6 ट्रकों को जब्त कर लिया. रविवार की दोपहर ट्रकों को थाना लाया गया. सूत्रों के अनुसार, गुरुटांड़ जंगल में नवंबर से ही अवैध कोयले का भंडारण कर मंडियों में भेजा जा रहा था. कोयला तस्करी के इस धंधे में अंसारी, खान व चौधरी बंधु के शामिल होने की बात कही जा रही है. सूत्रों ने बताया कि जंगल में करीब 400 टन अवैध कोयला स्टोर कर रखा गया था. पुलिस के आने की खबर पाकर तस्करों ने आनन-फानन में उक्त कोयले का हटवा दिया. इधर, एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने अवैध कोयला लदे 3 ट्रकों व 3 पिकअप वैन को पकड़ने की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें : प्रदर्शन में भाग लेनेवाले सीजीएल छात्रों पर होगी कार्रवाईः रांची जिला प्रशासन
Leave a Reply