Giridih : गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के विवेकानंद चौक के पास ट्रैक्टर की चपेट में आयी बच्ची. चपेट में आने से मौके पर बच्ची की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें –बोकारो : नाबालिग से शारीरिक शोषण मामले में भाई समेत 1 गिरफ्तार
मुकेश पंडित की बेटी के रूप में हुई पहचान
मृतक बच्ची की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के फकीरापहरी निवासी मुकेश पंडित की 6 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि मुकेश पंडित अपनी पत्नी और पुत्री के साथ बाइक से जा रहा था.
इसे भी पढ़ें –गुमला : पेड़ पर लटका मिला कंकाल, दो महीने पहले अपहरण हुए युवक के रूप में हुई पहचान
बाइक से जाने के दौरान नीचे गिरी बच्ची
उसी दौरान बच्ची बाइक से नीचे गिर गई. बच्ची के सड़क पर गिरते ही सामने से आ रही ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई. मौके पर सरिया थाना की पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें –सुप्रीम कोर्ट में कृषि कानूनों को लेकर सुनवाई आज, डेढ़ माह से किसान कर रहे आंदोलन
घटनास्थल पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य अनूप पांडेय ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया है.
इसे भी पढ़ें –रामगढ़ः सेल्फी के चक्कर 17 वर्षीय लड़के की दर्दनाक मौत