Giridih : डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में 4 अगस्त को खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि विगत 1 जून से 3 अगस्त तक औचक निरीक्षण के दौरान अवैध पत्थर और बालू लदे कुल 73 वाहनों को जब्त किया गया. जब्त वाहनों से जुर्माना राशि के तौर पर 2 लाख 56 हजार रुपए की वसूली हुई. जिले के विभिन्न थानों में 31 प्राथमिकी दर्ज की गई. इन मामलों में 96 व्यक्तिय आरोपी हैं.
जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि गांडेय प्रखंड के कुछ गांवों में अवैध क्रशर मील के कारण प्रदूषण की शिकायत मिली है. उनकी बातों को सुनकर डीसी ने तत्काल प्रदूषण जांच का आदेश दिया.
बैठक में परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि खदान बंद होने के बावजूद कई स्थानों पर अवैध कोयले का उत्खनन हो रहा है. उनकी बातों को सुनकर डीसी ने छापेमारी करने का निर्देश दिया.
बैठक में डीसी ने अवैध उत्खनन रोकने के लिए नीमडीह, पचंबा, गमहारियातर, तिसरी, बराकर पुल और ताराटांड़ में चेकनाका लगाने का निर्देश दिया. बैठक में कई विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : ऑफिसर कॉलोनी में नयी सड़क बनने से आवागमन हुआ आसान