Giridih : गिरिडीह (Giridih) – जिले में कुष्ठ रोग खोज अभियान में अब तक 76 रोगियों की पहचान की गई है. कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. कालिदास मुर्मू ने बताया कि 1 से 14 जुलाई तक चलाए गए विशेष अभियान और 7 दिनों की स्क्रीनिंग के बाद 76 कुष्ठ रोगियों की पहचान की गई. कुल 30 लाख की आबादी में करीब 25 लाख लोगों की जांच की गई. जांच अभियान में सहिया और वालंटियर को कुल 985 संदिग्ध मरीज मिले. इनमें 875 की अब तक स्क्रीनिंग हुई है. यह संख्या बढ़ भी सकती है. गांडेय में सर्वाधिक 12 मरीज 76 कुष्ठरोगियों में से सर्वाधिक संख्या गांडेय प्रखंड व सबसे कम गावां प्रखंड का है. गांडेय में 12 और गांवा प्रखंड में 2 मरीज पाए गए. शहरी क्षेत्र में 3, ग्रामीण में 7, बेंगाबाद में 4, देवरी में 5, जमुआ में 7, तिसरी में 6, धनवार में 4, डूमरी में 5, पीरटांड़ में 10, बगोदर में 7 तथा बिरनी में 4 मरीज पाए गए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=366821&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह की हरियाली पर लगने लगा है ग्रहण [wpse_comments_template]
गिरिडीह : जिले में 76 कुष्ठ रोगी मिले

Leave a Comment