Search

गिरिडीह : गावां के बादीडीह में डायरिया से 9 बीमार, 2 रेफर

Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड में डायरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. प्रखंड के बादीडीह गांव में डायरिया से 9 लोग बीमार हैं. सभी को गावां सीएचसी में भर्ती कराया गया. शिंपी कुमारी व रीना देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया. जबकि अकलेश कुमार, स्वीटी कुमारी, रानी कुमारी, स्नेहा कुमारी, जिलिया देवी व अंकेश कुमार समेत अन्य 7 लोग अस्पताल में इलाजरत हैं. जानकारी के अनुसार कुएं का गंदा पानी पीने के बाद सभी एक साथ डायरिया की चपेट में आ गए. गांवा सीएचसी के डॉ काज़िम खान ने लोगों से बरसात में कुएं का पीने से परहेज करने की सलाह दी है. यह भी पढ़ें : गांडेय">https://lagatar.in/6-year-old-child-dies-due-to-drowning-in-dobha-in-gandey-ii-including-two-news-from-giridih/">गांडेय

में डोभा में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत II समेत गिरिडीह की दो खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp