Search

गिरिडीह : बुरी तरह झुलसी विवाहिता की एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान मौत

Giridih : देवरी थाना क्षेत्र के बिलोटांड गांव में एक विवाहिता की जलने से मौत हो गई है. मृतका के मायके वालों ने जलाकर मार डालने का आरोप उसके ससुराल पक्ष पर लगाया है. वहीं ससुराल पक्ष मौत का वजह चाय बनाने के दौरान झुलसना बता रहा है. 20 फरवरी की शाम विलोटांड निवासी संगम तिवारी की पत्नी रोमी कुमारी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई. ससुराल वालों ने उसे इलाज के लिए देवरी सीएचसी में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. 21 फरवरी की अहले सुबह एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका किस तरह झुलसी यह अभी स्पष्ट नहीं है? मृतका के पिता अश्विनी तिवारी ने बेटी के ससुराल पक्ष पर आग लगाकर मार डालने का आरोप लगाया है. पुलिस को उन्होंने बयान दिया है कि ससुराल वाले मेरी बेटी को प्रताड़ित किया करता था. कई बार उसके साथ मारपीट की गई. मैंने परिवार की प्रतिष्ठा को देखते हुए पुलिस से शिकायत नहीं की. बेटी के ससुराल पक्ष को काफी समझाया लेकिन उन लोगों ने एक नहीं सुनी. यहां तक कि बेटी को आग में झुलसने की खबर तक मुझे नहीं दी. मृतका के पति संगम तिवारी और उसके घर वालों का कहना है कि शाम को चाय बनाने के दौरान आग की चपेट में आने से वह झुलस गई. इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मृतका की शादी गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत विलोटांड गांव निवासी देवेंद्र तिवारी के पुत्र संगम तिवारी से 2020 में हुई थी. मृतका का मायके बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत कटोना गांव में है. कटोना गांव मलयपुर थाना क्षेत्र में है. मृतका को छह महीने की एक बेटी रोमी को छह महीने की एक बेटी भी है. मृतका का शव अभी धनबाद में ही है. पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए विलोटांड़ लाया जाएगा. मृतका के परिजन धनबाद पहुंच चुके हैं. इस संबंध में अभी तक देवरी थाना में किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. धनबाद पुलिस ने मृतका के परिजनों से बयान लिया है. यह भी पढ़ें : [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp