जमुआ-पचंबा मुख्य मार्ग पर कुत्ते को बचाने में हुआ हादसा
Jamua (Giridih) : जमुआ-पचंबा मुख्य मार्ग पर चितरडीह दुर्गा मंडप के समीप 18 अगस्त शुक्रवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जमुआ के बलगो निवासी कारू राउत (36) के रूप में हुई. बताया गया कि कारू राउत अपनी बाइक से गिरिडीह से घर लौट रहा था. तभी चितरडीह बाजार में सड़क पर सामने से एक कुत्ता आ गया, कुत्ते को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में कारू राउत की मौत हो गई. सूचना मिलते ही थाना के पुलिस अधिकारी ध्रुव सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. यह भी पढ़ें : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-petrol-pump-manager-died-in-a-road-accident/">पाकुड़: पेट्रोल पंप मैनेजर की सड़क हादसे में मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment