Giridih : गिरिडीह https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301572&action=edit">
style="color: #ff0000;">(Giridih)- गावां थाना क्षेत्र के पटना-भेलवा मार्ग पर 3 मई की सुबह पटना के समीप बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में एक बाराती की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गावां सीएचसी में भर्ती किया गया. मासूम रोडवेज की बस घुटिया गांव से बारातियों">https://www.livehindustan.com/news/jharkhand/article1-bus-accident-in-jharkhand-giridih-three-dead-including-two-women-524269.html">बारातियों
को लेकर भीखी गांव जा रही थी. मृतक का नाम बादीडीह निवासी 65 वर्षीय मुंशी महतो है. बस के नीचे कई बारात दबे भी थे. स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से बस सीधी कर दबे बारातियों को सुरक्षित बाहर निकाला. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया. गावां थाना की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर सड़क से हटाया. सड़क जाम होने से घंटों यातायात बाधित रही. ग्रामीणों के सड़क पर से हटने के बाद यातायात सामान्य हुई. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301545&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ सीपीआईएमएल ने पावर स्टेशन का किया घेराव [wpse_comments_template]
गिरिडीह : बारातियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, तीन घायल

Leave a Comment