मुखिया ने वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी को आवेदन सौंप की मुआवजे की मांग
Dumri (Giridih) : पंचायत क्षेत्र सामी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय उपरैली नावासार में 25 जुलाई की रात हाथियों के झुंड के ने जमकर उत्पात मचाया. झुंड में शामिल हाथियों ने विद्यालय के अलावा कई घरों को भी क्षति पहुंचाई. नागाबाद पंचायत की मुखिया रेणु देवी ने 26 जुलाई को वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी डुमरी को आवेदन देकर हाथियों द्वारा किए गए तोड़फोड़ एवं नुकसान की जानकारी देकर मुआवजे की मांग की है.
स्कूल और आम लोगों के घरों को बनाया निशाना
[caption id="attachment_712002" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> स्कूल के कमरे में बिखरा चावल[/caption] आवेदन में उन्होंने बताया है कि हाथियों ने विद्यालय को तोड़कर कमरे में रखा 6 बोरा चावल खा लिया. वहीं पुरनी भंडारो में पवन मंडल का घर तोड़कर तीन पेटी चावल, 50 किलो आलू और 50 किलो प्याज खा लिया. इसी गांव के जगरनाथ महतो का फसल बर्बाद करते हुए उनके घर का दीवार तोड़ दिया. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/giridih-now-peertands-daughters-will-make-modern-jewelery/">:
गिरिडीह : अब पीरटांड की बेटियां बनाएंगी आधुनिक आभूषण [wpse_comments_template]
Leave a Comment