Giridih : गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र की जुबली पहाड़ी में गुरुवार की दोपहर भीषण आग लग गई. आग धीरे-धीरे बढ़ते हुई करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई. आग की लपटें पहाड़ी के मैगजीन हाउस तक पहुंचने लगी, जिससे जिला प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग की टीम को मौके पर भेजा. फायर ब्रिगेड की टीम निरंतर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था.
पहाड़ी पर लगी आग लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई है और इसकी लपटें एनएच 114 ए तक पहुंच गई हैं. इसके चलते इलाके में वन विभाग द्वारा लगाए गए सैकड़ों पौधे झुलस गए हैं. जुबली पहाड़ी का इलाका काफी संवेदनशील है. यहां सीसीएल का मैगजीन हाउस स्थित है, जिसमें बारूद का भंडार रखा जाता है. इसके अलावा पहाड़ी की तलहटी में सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल और पास में स्टेडियम व थाना भी स्थित है.
यह भी पढ़ें : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलों के अधिकारियों संग की बैठक, राजनीतिक दलों से बैठक करने का निर्देश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3