Search

गिरिडीह : दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवाडीह में सड़क हादसे में एक युवक टिंकू कुमार यादव की मौत हो गई. वह मधवाडीह गांव का रहने वाला था. घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक टिंकू कुमार यादव के घर में पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के बड़े भाई मनोज यादव ने बताया कि छोटा भाई टिंकू यादव गिरीडीह-महेशमुंडा रोड किनारे मधवाडीह में किराना दुकान चलाता था. मंगलवार की रात दुकान बंद कर वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर की दूरी पर गांव आने वाली पीसीसी सड़क बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्हें किसी ने फोन पर इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए गिरीडीह के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-deal-made-for-200-crores-to-vacate-gandeya-vis-seat-babulal/">गिरिडीह

: गांडेय विस सीट खाली करने को 200 करोड़ में हुई डील- बाबूलाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp