आम आदमी पार्टी बना रही है ऐसे लोगों की सूची
Giridih : भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले नागरिकों को आम आदमी पार्टी सम्मानित करेगी. उक्त बातें आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो झारखंड कार्यरत है. सूचना का अधिकार कानून, लोकायुक्त सहित अन्य संस्थाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन जिस अनुपात में भ्रष्टाचारियों को जेल जाना चाहिए, उतना जा नहीं रहे हैं. जिसके कारण भ्रष्ट पदाधिकारी और कर्मचारी को तनिक भी डर नहीं है. श्री शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सूचना का अधिकार कानून लागू है, लेकिन सरकार और विपक्ष दोनों के कारण सूचना का अधिकार कानून झारखंड में फेल है. 25000 हजार केस झारखंड राज्य सूचना आयोग में लंबित है. पूर्व की सरकार में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 जब चलता था तो उससे भी भ्रष्टाचार पर बहुत अंकुश लगा था, लेकिन उसका भी कोई विकल्प वर्तमान सरकार ने नहीं निकाला. आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों की सूची तैयार करके उनको सम्मानित करने का काम करेगी.
इसे भी पढ़ें – गिरिडीह : बेंच- डेस्क घोटाले में बुरे फंसे डीएसई, डीसी ने जांच टीम गठित की, मांगा जवाब
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...