Giridih : नगर निगम क्षेत्र के 36 वार्डों में करीब ढ़ाई सौ चापाकल खराब है. चापाकाल खराब होने के कारण कई वार्डों में पेयजल संकट गहराने लगा है. गर्मी की शुरूआत में ही लोगों को पानी की दिक्कत होने लगी है. लोगों की परेशानी को देखते हुए वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत की मांग की है. नगर निगम क्षेत्र में पचंबा, चेताडीह, 29 नंबर भंडारीडीह, स्टेशन रोड, कोलडीहा, सिहोडीह, शास्त्री नगर, झिंझरी समेत अन्य कई मोहल्ले हैं जहां लोग दूसरे मोहल्ले से पानी ढ़ोकर ला रहे हैं. वार्ड पार्षद ने बताया कि खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत जरूरी है. इसके लिए नगर निगम को जल्द से जल्द टेंडर जारी करना चाहिए. पानी की किल्लत दूर करने के लिए नगर निगम को हर संभव प्रयास करना चाहिए. भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गर्मी के दस्तक के साथ ही नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में पेयजल संकट शुरू हो गई है. स्थिति से वाकिफ होने के बाद नगर निगम खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत नहीं करवा रहा है. जल्द पेयजल संकट दूर नहीं होने पर पार्टी आंदोलन छेड़ेगी. डिप्टी मेयर सह प्रभारी मेयर प्रकाश सेठ ने बताया कि पिछली बोर्ड की बैठक में खराब चापाकलों की मरम्मत का प्रस्ताव पारित हो चुका है. जल्द इसकी निविदा निकाली जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=274563&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : चार वर्षो से बेकार पड़ी है डिजिटल एक्सरे मशीन, अस्पताल प्रबंधन ने लगाया नहीं [wpse_comments_template]
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र में करीब ढ़ाई सौ चापाकाल खराब, लोग परेशान

Leave a Comment