Tisri (Giridih) : तिसरी थाना क्षेत्र में सड़क पर राहगीरों से छिनतई व मारपीट करने के मामले में लंबे समय से फरार अभियुक्त संदीप राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह तिसरी के ही महुआटांड निवासी ठाकुर राय का पुत्र है. उसकी गिरफ्तारी महुआटांड़ स्थित घर से हुई. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि तिसरी थाना क्षेत्र के घंघरीकुरा-हथियागढ़ मुख्य सड़क पर बीते वर्ष रात के वक्त वाहन से जा रहे लोगों को रोककर छिनतई व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में कई आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि संदीप राय फरार चल रहा था.
गावां हाट परिसर में शेड से शव बरामद
Gawan (Giridih)_:_गावां थाना पुलिस ने गावां हाट परिसर स्थित शेड से गुरुवार की अहले सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. सुबह में कुछ ग्रामीण जब हाट पहुंचे तो वहां शव पड़ा देखा. शव के बगल में पानी की बोतल व कुछ कपड़े भी पड़े हुए थे. खबर फैलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला है, जिस पर यूसुफ अली, पिता आत्मज अली ग्राम संभल जिला राजकुरा उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है. थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने कहा कि आधार कार्ड से व्यक्ति की तस्वीर का मिलान नहीं हो पा रहा है. यूपी पुलिस को मृतक की फोटो व पता जांच के लिए भेजा गया है. अभी तक वहां से कोई रिपोर्ट नहीं आई है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
बेंगाबाद में अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद बीडीओ निशा कुमारी और सीओ प्रियंका प्रियदर्शनी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर दो अलग-अलग स्थानों से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. बालू लदे ट्रैक्टरों को मोतीलेदा पंचायत के बनहत्ती और कर्णपुरा पंचायत के खुट्टाबांध से पकड़ा गया. प्रशासन की टीम ने दोनों ट्रैक्टरों को बेंगाबाद पुलिस के हवाले कर दिया. बीडीओ निशा कुमारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों को यह सूचना मिल रही थी कि बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से अवैध रूप से बालू का उठाव कर ट्रैक्टर से बेचा जा रहा है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा गिरफ्तार, कई कांडों में पुलिस को थी तलाश समेत 2 खबरें
Leave a Reply