Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के हरिला गांव निवासी बारहवीं की छात्रा मधु कुमारी के आत्महत्या मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव में जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि अभियुक्त अविनाश वर्मा को अविलम्ब गिरफ्तार नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने बेंगाबाद थाना प्रभारी के नाम आवेदन भी सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. छात्रा के पिता अशोक साव समेत अन्य ग्रामीणों ने बेंगाबाद पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है. ज्ञात हो कि छात्रा मधु कुमारी ने बीते 25 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद छात्रा की मां चंपा देवी ने हरिला निवासी युवक अविनाश वर्मा के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में लिखित शिकायत की थी. मां ने आवेदन में युवक पर उसकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. बताया गया कि छात्रा हजारीबाग में रहकर पढ़ाई करती थी. आरोपी युवक भी हज़ारीबाग़ में रहता था और छात्रा को फोन कर परेशान करता था.
यह भी पढ़ें : रांची : प्रेमी ने ही की थी युवती की हत्या, गिरफ्तार
[wpse_comments_template]