अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार मामले में NIA की कार्रवाई, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे गिरफ्तार
4 युवकों पर नाबालिग की मां ने लगाया आरोप
नाबालिग की मां ने गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है कि ग्राम प्रधान के पुत्र समेत 4 युवकों ने उसकी बेटी का अपहरण किया है. नाबालिग की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी अपनी बहन के साथ शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान सुनसान स्थान पर 4 युवकों ने उसकी पुत्री का मुंह दबाकर उसे अपने साथ ले गये. महिला ने आवेदन में बताया कि साथ में छोटी बहन होने के कारण उसे इस बात की जानकारी मिल पायी. महिला ने बताया कि छोटी बेटी दौड़कर घर आई और घटना की जानकारी दी. इसे भी पढ़ें -अनुराग">https://lagatar.in/anurag-gupta-wrote-a-letter-to-the-government-saying-a-lawyer-should-be-hired-on-his-behalf-in-departmental-action/37276/">अनुरागगुप्ता ने सरकार को लिखा पत्र, कहा- विभागीय कार्रवाई में उनकी तरफ से रखा जाए एक वकील
भुताही पुल के पास से नाबालिग को किया गया बरामद
आवेदन में कहा गया है कि उक्त युवकों ने पूर्व में भी अपहरण की धमकी दी थी. लिखित शिकायत मिलने पर गावां थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गावां-सतगावां मुख्य मार्ग के भुताही पुल के पास से नाबालिग को बरामद किया. और अपहरण करने वाले एक युवक छोटू रजवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अमतरो के ग्राम प्रधान अभिमन्यु रजवार का पुत्र मिथलेश रजवार,प्यारे रजवार और कोपिन्द्र रजवार घर से फरार है. इसे भी पढ़ें -बिना">https://lagatar.in/bjp-is-holding-a-press-conference-in-koderma-without-press-representatives/37272/">बिनाप्रेस प्रतिनिधियों के कोडरमा में भाजपा कर रही है प्रेस कॉन्फ्रेंस
पुलिस मामले की जांच कर रही
गावां थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि अपहरण की लिखित शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. फरार तीनो आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है सभी की जल्द गिरफ्तारी होगी. इसे भी पढ़ें -वीरू">https://lagatar.in/veeru-said-if-rohit-sharma-does-not-play-in-the-second-t20-then-my-tv-will-remain-off/37266/">वीरूने कहा- दूसरे टी20 में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे तो मेरा टीवी रहेगा बंद
Leave a Comment