Giridih : गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर गांव की किशोरी का यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की लिखित शिकायत पर देवरी थाना पुलिस ने आरोपी गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है.
किशोरी ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि जुलाई वर्ष 2024 में वह भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के झगरुडीह गई थी. वहां उसकी मुलाकात देवरी थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया गांव निवासी आरोपी गुलाम मुस्तफा से हुई. धीरे धीरे दोनों में नजदीकी हुई. इसी दौरान गुलाम मुस्तफा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. ऐसा उसने कई बार किया.
पीड़िता ने बताया कि 24 अप्रैल की रात गुलाम मुस्तफा ने फोन कर घर से बाहर आने को कहा. बोला कि चलो कहीं भाग चलें. उसके कहे अनुसार जब वह घर से निकली, तो माता पिता ने देख लिया. अब वह शादी से इंकार कर रहा है. इधर, देवरी थाना के एसई गणेश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : राज्य में बेहतरीन डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगीः मंत्री डॉ इरफान