Search

गिरिडीह : अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई, 5 भठ्ठियां जब्त, दो गिरफ्तार

Giridih : जिले के गावां थाना की पुलिस ने घने जंगलों में संचालित पांच अवैध शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर दिया है. इस दौरान अवैध शराब के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है . छापेमारी के दौरान पांच अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया . तीस क्विंटल जावा महुआ, दस क्विंटल महुआ, 50 टीन रावा और 500 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त किया गया. जब्त महुआ शराब को पुलिस ने नष्ट कर दिया है . गावां के रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र में अवैध शराब भट्ठी का संचालन किया जा रहा था. वन अधिनियम के तहत सभी अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. यह भी पढें :">https://lagatar.in/dhanbad-no-medicine-in-snmmch-patient-upset/">

एसएनएमएमसीएच में दवा नहीं, मरीज परेशान   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp