Silas Singh
Giridih : ज़िले के सभी कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट ज़ारी होने के बाद भी नामांकन रूक जाने से छात्र परेशान हैं. स्नातक में दाखिला के लिए विद्यार्थियों ने 5 से 16 अगस्त तक चांसलर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था. 19 अगस्त को मेरिट लिस्ट भी आ गयी. विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने एडमिशन के लिए 20 से 28 अगस्त तक की तारीख तय की थी. लेकिन अचानक एडमिशन रोक दिया गया. इससे विद्यार्थियों में उहापोह की स्थिति है. निर्धारित तिथि के चार दिन गुजरने के बाद भी एडमिशन शुरू नहीं हुआ है.
तकनीकी कारणों से रूका एडमिशन
इस बाबत आरके महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अनुज कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय ने कुछ तकनीकी कारणों से नामांकन प्रक्रिया रोक दी है. दो-तीन दिनों में नामांकन शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि उनके कॉलेज में स्नातक में नामांकन के लिए 947 छात्राओं ने आवेदन दिया है. नई शिक्षा नीति के तहत अब चार साल तक स्नातक की पढ़ाई होगी. नामांकन शुल्क में भी कुछ बढ़ोतरी की गई है. इधर एडमिशन में हो रही देरी से मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र बेचैन हो रहे हैं.
[wpse_comments_template]