तकनीकी कारणों से रूका एडमिशन
इस बाबत आरके महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अनुज कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय ने कुछ तकनीकी कारणों से नामांकन प्रक्रिया रोक दी है. दो-तीन दिनों में नामांकन शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि उनके कॉलेज में स्नातक में नामांकन के लिए 947 छात्राओं ने आवेदन दिया है. नई शिक्षा नीति के तहत अब चार साल तक स्नातक की पढ़ाई होगी. नामांकन शुल्क में भी कुछ बढ़ोतरी की गई है. इधर एडमिशन में हो रही देरी से मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र बेचैन हो रहे हैं. यह">https://lagatar.in/giridih-panic-due-to-landslide-15-feet-down-near-chilga-in-ccl-area-baniyadih-kabriabad-road/">यहभी पढ़ें : गिरिडीह : भू-धंसान से दहशत, सीसीएल क्षेत्र में चिलगा के पास 15 फीट नीचे धंसी बनियाडीह-कबरीबाद सड़क [wpse_comments_template]

Leave a Comment