Search

गिरिडीह अधिवक्ता संघ चुनाव : अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव पद पर सीधी टक्कर

19 अगस्त को पड़ेंगे वोट, संयुक्त सचिव के लिए चतुष्कोणीय संघर्ष के आसार

Abhay Verma Giridih : गिरिडीह अधिवक्ता संघ चुनाव की तिथि नजदीक आते ही उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गई हैं. चुनाव 19 अगस्त को होना है. युवा उम्मीदवारों ने इस बाद चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. अंडर 40 उम्र के अधिवक्ता ज्यादा सक्रिय हैं. कई का संबंध राजनीतिक दलों से रहा है. यही कारण है कि चुनाव में हर नुस्खा आजमाया जा रहा है. पार्टियों का दौर चल रहा है. अधिवक्ता संघ चुनाव पर कई राजनीतिक दलों की भी निगाहें हैं. दलीय आधार पर भी गोलबंदी हो रही है. हालांकि अधिवक्ता मतदाता इससे साफ इनकार कर रहे हैं. अधिवक्ता दीपक कुमार सिन्हा की मानें, तो इस वर्ग की अलग जमात है. चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव पद पर सीधी टक्कर है. अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों के कारण निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश सहाय को सुखदेव भास्कर सीधी टक्कर दे रहे हैं. हालांकि सुखदेव भास्कर की अधिवक्ताओं की राजनीति में कोई खास दिलचस्पी नहीं रही है, पर इस बार वह कई जाति समूह के साझा उम्मीदवार समझे जा रहे हैं. इस कारण प्रकाश सहाय को कड़ी टक्कर मिल रही है. प्रकाश सहाय भी राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी हैं. उन्हें शिकस्त देना आसान नहीं होगा. उपाध्यक्ष पद पर निवर्तमान बाल गोविंद साहू को अजय कुमार सिन्हा मंटू कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सेक्यूलर छवि वाले सिन्हा को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. चुनाव में सर्वाधिक रस्साकसी महासचिव पद पर है. चुन्नू कांत को पूरण महतो टक्कर देने की स्थिति में हैं. यहां काबिले गौर है कि पूरन महतो मजबूत स्थिति में तभी रह सकते हैं, जब पिछड़ों के गठबंधन में कुशवाहा और यादवों का गठजोड़ मजबूत रहेगा. हालांकि विगत चुनाव में यादव उम्मीदवार को कुशवाहा की भितरघात ने ऐसा दर्द दिया कि उम्मीदवार अब तक उबर नहीं पाए हैं. पिछली हार की चुभन इस चुनाव में घातक साबित होगा. ऐसी स्थिति में पूरन महतो के लिए चुनावी संघर्ष आसान नहीं होगा. वहीं निवर्तमान महासचिव चुन्नू कान की हर वर्गों में मजबूत पकड़ है. तीसरे उम्मीदवार विनय कुमार की छवि मजबूत प्रत्याशी की नहीं रही है. विगत कई चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

सहायक कोषाध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार आमने-सामने 

संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद पर निवर्तमान शिवेंद्र कुमार सिन्हा को पंचानंद मुनि, दशरथ प्रसाद और संजय कुमार तथा संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) पद पर सुभनील सामंतो, सुनीता कुमारी, तरुण कांति ठाकुर और राजीव कुमार के बीच चतुष्कोणीय संघर्ष है. इनमें जीत किसके हिस्से जाएगी कुछ भी अनुमान आसान नहीं होगा. इसके अलावा सहायक कोषाध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार आमने-सामने हैं. इस पद के लिए दिनेश राणा, ज्योतिस सिंहा व संतोष मिश्रा के बीच टक्कर है. कार्यकारिणी सदस्यों के नौ पदों के लिए कुल 15 उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/giridih-indias-candidate-minister-baby-devi-and-ndas-yashoda-nominated-in-dumri-by-election/">

गिरिडीह : डुमरी उपचुनाव में इंडिया की प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी व एनडीए की यशोदा ने किया नामांकन  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp